प्रिय पल्लवी,
आज १२ जुलाई २०१९ को , आपके जन्मदिन पर ये कुछ पंक्तियाँ, सिर्फ आपके लिए!
कभी तो कहीं किसी मोड़ पर, किया होगा कोई अच्छा काम,
इसीलिए उस खुदा ने तुझे, शायद कर दिया यूँ मेरे नाम.
तेरी आँखों से दुनिया देखूं तो और हसीं लगती है, लगता है अच्छा हर मक़ाम,
तेरे संग जो खूबसूरत वक़्त बिताया, वही ख़ुशी का आगाज़ और वही अंजाम।
आज इस शुभ दिन पर ये ही दुआ है उस रब से, चाहे हो सुबह या चाहे शाम,
तेरे चहरे की ये हंसी सदा रहे, हमेशा दिल में रहे प्यार का पैगाम..
जितनी तुम खूबसूरत हो , उतना है सुन्दर है मन तुम्हारा,
तुमसे मिलकर ही बना स्वर्ग से सुन्दर ये जीवन हमारा