Sweetheart, on our 10th anniversary, here are some words for you…all the way from the bottom of my heart. I miss you…love you! and Wishing you a lovely anniversary!
तन्हाइयों में बैठे जब अपने आप से सवाल किया,
तो तेरे साथ बीताये हर लम्हे को याद किया..
तेरे दामन की छाँव में , तेरी जुल्फों से खेलते अपने हाथों की उंगलिया भी याद आयीं,
आँखों में थोड़ी थोड़ी सी नमी और दिल में एक दर्द अपने साथ लायी..
हर और बस तेरा ही साया नज़र आता है,
तेरी खुश्बू से ये घर अब भी महकता है….
वक़्त का पता न चला कैसे निकल गया, पहले दिन से इन १० सालों की हर एक बात याद आई,
तेरी हंसी, तेरी मुस्कराहट, और वह जिंदादिल अदा भी अपने साथ लायी..
वह पल जो हमने साथ बिताये, और भी कई बिताना है,
इस सालगिरह पर बस इतना तुझे बताना है…
कोई कुछ भी कहे, मेरा हम साया, मेरा जहान, मेरा जूनून तो हो, तुम ही हो मेरी खुदाई…
बस जब भी चाहा मैंने तुम्हे, तुमसे वही चाहत दस गुना ज्यादा ही पायी!